चीफ सेक्रेटरी व विधायक भानु प्रताप से मिलकर दवा फेंकनेवाले के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : लाखों की सरकारी दवाएं फेंके जाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लीपापोती के फिराक में रहने की सूबे के मुख्य सचिव को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की गई। युवा समाजसेवी शशांक शेखर ने मुख्य सचिव विनय कुमार चौबे से मिलकर गढ़वा जिला के कांडी में नदी किनारे करीब 5 लाख रुपए की अनएक्सपायर दवाएं फेंक दी गईं थीं। यह 16 मार्च 2024 की घटना है। लेकिन 104 दिन बीत जाने के बाद भी इस गंभीर अपराध के दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। हेल्थ मिनिस्टर के हस्तक्षेप के बाद विभाग द्वारा कार्रवाई के नाम पर अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर करके मौन साध लिया गया। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर धरना व प्रदर्शन भी किया है। संवयंसेवी संस्था दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने चीफ सेक्रेटरी से मिलकर इस मामले की जांच व दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर युवा समाज सेवी ने भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही से भी मिलकर इसी आशय की गुहार लगाई है। उन्होंने भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।