सतबहिनी में पिछले सात वर्षों से बन रहा अस्पताल भवन आज भी अधूरा Kandi

सतबहिनी में पिछले सात वर्षों से बन रहा अस्पताल भवन आज भी अधूरा
फोटो-सात वर्षों से निर्माणाधीन सतबहिनी का अस्पताल भवन।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखंड के सरकोनी पंचायत अंतर्गत सतबहिनी में पिछले सात वर्षों से बन रहा अस्पताल भवन आज भी अधूरा है।भवन निर्माण विभाग से निर्माणाधीन उक्त अस्पताल भवन का शिलान्यास 8 अप्रैल 2018 को सांसद विष्णु दयाल राम व विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी ने किया था।अगर अस्पताल भवन का निर्माण कार्य इतनी मंथर गति से 7 वर्षो में भी नही होगा तो उक्त अस्पताल में लोगों का इलाज का लाभ लोगों को कब मिलेगा।30 बेड का उक्त अस्पताल का निर्माण करोड़ो रूपये की लागत से किया जा रहा है ।जब अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो लोगों के अंदर यह विश्वास जगी थी कि चलो अब इलाज के लिए कांडी व गढ़वा नही जाना पड़ेगा।शिलान्यास करते हुए विधायक ने संवेदक से  कहा था कि  तय समय के अंदर अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए।लेकिन संवेदक ने विधायक के कहे बातों पर ध्यान नही देते हुए अपने मन  की  बातें की।अभी भी अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग 12 से 15 प्रतिशत बाकी है।बीच मे उक्त अस्पताल का निर्माण कार्य बंद भी हो गया था। लेकिन सूत्रों की माने तो 9 जून को उक्त अस्पताल भवन का उद्घटान होने की खबर है।अगर उक्त तिथि को उद्घाटन होता है तो अधूरे भवन का उद्घटान होगा।भाजपा नेता विनोद प्रसाद ,समाजसेवी शशांक शेखर,ग्रामीण संजय प्रसाद,नरेश प्रसाद साह ,मनोज पाठक,कृपा गुप्ता ,बसंत राम ने बताया कि आखिर इस अस्पताल का लाभ यहां के लोगों को कब मिलेगा या केवल ठीकेदारी के लिए अस्पताल का निर्माण होना चाहिए।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa