दस मिनट के अंदर ट्राई साइकल उपलब्ध कराया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
फोटो-दिव्यांग को ट्राई साइकिल प्रदान करते सीओ व प्रमुख व अन्य।

 कांडी - प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय व प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय ने जनता दरबार में ट्राई साइकल की फरियाद लेकर पहुंचने वाले दिव्यांग को दस मिनट के अंदर  ट्राई साइकल उपलब्ध कराया। हरिहरपुर गांव निवासी दिव्यांग विकास सिंह की पुरानी ट्राई साइकल जर्जर होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। नई साइकल की मांग को लेकर दिव्यांग विकास मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में अपनी फरियाद लगाई। जिस पर सीओ राकेश सहाय ने ट्राई साइकल प्रदान किया। उसके बाद पत्रकारों को नए सीओ ने बताया कि कांडी प्रखंड के लोगों का प्यार मुझे दुबारा कांडी बुला लिया है। जिन लोगों को कोई भी सरकारी कार्य प्रखंड कार्यालय से जुडा मामला हो उस पर कम समय में लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।मौके पर बाल विकास परियोजना महिला पर्यवेक्षिका संध्या देवी,बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa