जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन पर लगाई काफी गंभीर आरोप Kandi

जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन पर लगाई काफी गंभीर आरोप 
फोटो : जिप सदस्य सुषमा कुमारी। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : स्थानीय उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अनुसूचित जाति का होने के कारण उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है। किसी भी सरकारी बैठक या कार्यक्रम की उन्हें कभी सूचना नहीं दी जाती। कांडी उत्तरी क्षेत्र संख्या चार से जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी ने उपायुक्त को संबोधित अपने पत्र में प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांडी प्रखंड कार्यालय में किसी भी तरह की सरकारी बैठक किए जाने पर उन्हें कोई सूचना नहीं दी जाती। बैठक की खबर अखबार एवं अन्य माध्यमों में आने पर या किसी व्यक्ति की जुबानी उन्हें पता चलता है कि प्रखंड कार्यालय में जिला के अमुक पदाधिकारी या प्रखंड अंचल के पदाधिकारी के नेतृत्व में कर्मचारी या पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा है कि उनका चुनाव हुए 2 वर्ष बीत गए। इस अवधि में कई विषयों को लेकर प्रखंड कार्यालय में बैठक की गई। जिसमें उपायुक्त, उप विकास आयुक्त से लेकर जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ अनुमंडल एवं प्रखंड अंचल स्तर के पदाधिकारी के द्वारा बैठक की जाती है। लेकिन कभी भी उन्हें इसकी सूचना नहीं दी जाती है। जब पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई ही जाती है तो वह भी एक पंचायत प्रतिनिधि ही हैं फिर उनकी उपेक्षा क्यों की जाती है। इस विषय में गहन सोच विचार करने पर यही समझ में आता है कि मैं अनुसूचित जाति से आती हूं इसीलिए मेरी लगातार उपेक्षा की जाती है। यहां तक कि जब कृषि विभाग से किसानों में वितरण के लिए खाद बीज आता है तब भी मुझे कोई सूचना नहीं दी जाती। बाद में पता चलता है कि उसका न्यायोचित ढंग से वितरण नहीं किया गया। आखिर जिस जनता ने मुझे चुनकर भेजा है उनकी भी मुझसे काफी अपेक्षाएं हैं। जब बैठकों की सूचना ही नहीं मिलेगी तो जन समस्याओं को किस मंच पर रखकर मैं उसके समाधान की गुहार लगाऊंगी। इसलिए व्यापक जनहित में इस गंभीर समस्या का निराकरण अति आवश्यक है। मैं जिला के प्रशासनिक प्रमुख से यह उम्मीद करती हूं कि इस गंभीर विषय की छानबीन कर बैठकों में मेरा भाग लेना सुनिश्चित किया जाएगा।

क्या कहते हैं बीडीओ :- इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो आफताब आलम ने कहा कि प्रखंड की बैठकों में उन्हें क्यों सूचना दी जाएगी। वे जिला की मेंबर हैं। वहां उनका स्थान है। कहा कि बीते कल एक्जीक्यूटिव की बैठक थी। उसमें जन प्रतिनिधियों का काम नहीं था।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa