वार्ड सदस्यों को सरकार शासन प्रशासन के द्वारा शोषण किया जा रहा है - वार्ड सदस्य Garhwa

आज दिनांक 10 /06/2024 दिन सोमवार के वार्ड सदस्य संघ कार्यालय गढ़वा में प्रेस वार्ता की गई 
जिसमें की गयी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा 
गढ़वा प्रखंड के वार्ड सदस्यो ने प्रेस वार्ता में बताया की मासिक भत्ता मात्र 10% लोगों को मिला है 90% वार्ड सदस्य को नहीं मिला 
 वार्ड सदस्यों का चुनाव हुए 2 वर्ष बीतने के बाद भी वार्ड सदस्यों को सरकार शासन प्रशासन के द्वारा शोषण किया जा रहा है वार्ड सदस्य संघ के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी , उप विकास आयुक्त,उपायुक्त को मांग पत्र देने के बावजूद भी कोई सुनने वाला नहीं है आज गढ़वा जिला के सभी पंचायत में हर घर नल जल योजना मनरेगा सिंचाई कुप अबुआ आवास अधर में लटका हुआ है जो की सरकार स्थानीय प्रतिनिधि वार्ड सदस्यों को अनदेखा कर हर योजना को सभी विभागीय अधिकारी के द्वारा लीपा पोती किया जा रहा है*
आज स्थिति यह है कि ना तो नल जल का काम सही हो रहा है और जो कि आज इस गर्मी  के  समय में नल जल योजना  पदाधिकारी ठेकेदार के उदासीन रवैया के कारण ठंडा बस्ती में पड़ा है 
मनरेगा में को योजना के ठेकेदार और मुखिया पंचायत सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी के कब्जे में है जरूरतमंदों के नहीं मिलता है क्योंकि योजना लेने के लिए मोटा रकम का चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है
ग्राम सभा /कार्यकारिणी का कोई जरूरत नहीं और कोई भी पंचायत में यदि होता भी है तो पुस्तिका पंजी बंद नहीं किया जाता है अपने मन से जो योजना में पंचायत सचिव और मुखिया का लाभ हो उसे योजना को बाद में लिख लेते हैं  जिन में पंचायत सचिव और मुखिया का लाभ हो  लेकिन वार्ड सदस्य कार्यकारिणी और ग्राम सभा के लिए ही चयनित किए जाते हैं 
ममाहतहै और सरकार से गुहार लगाते हैं कि हम सभी वार्ड सदस्यों को संविधान के तहत जो वार्ड सदस्यों का अधिकार है वह लागू किया जाए

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa