अवैध बालू खनन कर भंडारण - सीओ आफताब आलम के नेतृत्व में छापेमारी garhwa

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट 
भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के ढढ़रा नदी से अवैध बालू खनन कर भंडारण किये जाने के विरुद्ध सीओ आफताब आलम के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जिसमें ढढ़रा नदी से भारी मात्रा में बालू खनन और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरवाटोली के समीप मुख्य सड़क से सटे हुए तथा सामाजिक वानिकी विभाग से लगे प्लांटेशन में दर्जनों जगहों पर भारी मात्रा में बालू भंडारण किये जाने का मामला को सही पाया।
छापेमारी के बाद सीओ आफताब आलम ने बताया कि ढढ़रा नदी से बालू का उत्खन कर भंडारण करने वाले आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने संबंधित लोगों की पहचान करके उनके विरुद्ध केस दर्ज करने की कारवाई की बात कही। मौके पर प्रभारी सीआई इंतखाब आलम,थाना के एसआई नारायण शर्मा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda