ईद गाह सजावट कमेटी का सदर बने सुहैल Garhwa

ईद गाह सजावट कमेटी का सदर बने सुहैल 
श्री बंशीधर नगर/गढ़वा- ईद उल अजहा(बकरीद) पर्व अकीदत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर रविवार को अंजुमन कमेटी के कार्यालय में अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।बैठक में ईद उल अजहा(बकरीद)पर्व के अवसर पर ईद गाह सजावट कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सदर सुहैल आलम उर्फ पप्पू,नायब सदर गुड्डू खान,सेक्रेट्री अबुताज उर्फ बाबू,सुचना मंत्री नौशाद आलम सहित 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया सदर तौहिद खान ने ईदगाह कमेटी  के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दिया।ईदगाह कमेटी के नवनियुक्त सदर सुहैल आलम उर्फ पप्पू ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ अंजुमन कमेटी के द्वारा मुझे जिम्मेवारी दिया गया है, उसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करुंगा।बैठक में सदर तौहिद खान,सरपरस्त शमीम खान,सद्दाम खलीफा,एजाज खलीफा,सज्जाद खलीफा,अजहरुलहक खान,जमील खान,शाहिद खान सहित अन्य उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa