बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना परिसर में बैठक Dhurki

त्याग और बलिदान का प्रतीक बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना परिसर में बैठक
धुरकी प्रतिनिधि।। त्याग और बलिदान का प्रतीक बकरीद पर्व अर्थात ईद उल अदहा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए धुरकी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने की।बैठक में प्रखंड के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की लोगों से अपील की गयी।बैठक में मौजूद विभिन्न हिंदू संगठन और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा कि हमें एक दूसरे के पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। बकरदी पर्व पर असमाजिक तत्वों पर पूरी तरह निगरानी रखी जाएगी। थाना प्रभारी उपेन्द्र ने यह भी कहा कि बकरीद को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।लगातार लोगों से बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनायें। कहा कि किसी भी सूरत में अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव ने कहा कि हमारे देश और राज्य के कुछ हिस्सों में बकरीद को रविवार को भी ही मनाई जाएगी उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा होती है दुनिया भर के मुसलमानो द्वारा पैगंबर इब्राहिम के बलिदान को याद करते हुए इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। वहीं पूर्व जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल ने कहा कि हर त्यौहार को हिंदू और मुस्लिम भाइयों को आप सी समन्वय बनाकर मानना चाहिए किसी भी धर्म के पर्व को सभी धर्म के लोगों को सम्मान करना चाहिए 
शांति समिति बैठक में बीकू कुमार रजक, एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव, धुरकी पंचायत मुखिया महबूब अंसारी  खुटिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधित्व इस्लाम खान
जिप सदस्य सुनीता कुमारी सगमा पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव, दामोदर जायसवाल शहादत अंसारी कुदुश अंसारी प्रकाश प्रताप देव ताराचंद यादव एहसान अंसारी पूर्व मुखिया इसहाक अंसारी श्याम किशोर विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। जबकि शांति समिति बैठक का संचालन पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने किया।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda