फोटो-कांडी ईदगाह में नमाज़ अदा करते मुश्लिमधर्मावलम्बी।
फोटो-बकरीद की मुबारकबाद देते जनप्रतिनिधि व अन्य।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ईद उल अजहा ( बकरीद) का त्योहार शांति व शौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया।प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में स्थित ईदगाहों में मुश्लिम भाइयों बकरीद की नमाज अदा किए।कांडी ईदगाह में सुबह आठ बजे नमाज पढा गया।जहां पर हाफिज अब्दुल माजिद खान ने नमाज पढाया।यहां पर कांडी के अलावे ढबरिया,हरिहरपुर व कुछ लोग सड़की के बकरीद का नमाज पढ़े ।भुड़वा ईदगाह में हाफिज बाबर आजम,कुरकुटा ईदगाह में हाफिज मोहम्मद गुलजार,पतीला ईदगाह में हाफिज अब्दुल्ला,अधौरा ईदगाह में हाफिज इमामुद्दीन ने अधौरा,देवडीह,सोनपुरवा व तेलियानिजामत गांव के मुश्लिम भाईयों को नमाज पढाया। उधर सड़की ईदगाह में कयामुद्दीन कादरी ,जमुआ ईदगाह में हाफिज मनान व लमारी खुर्द ईदगाह में हाफिज सफायद अंसारी ने ईद का नमाज पढाया ।शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस हर जगह मुस्तैद रही।कांडी मस्जिद के अलावे पतीला व भुड़वा सहित सभी ईदगाह के पास पुलिस तैनात थी।इस अवसर पर कांडी पंचायत मुखिया विजय राम,जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,समाजसेवी विकास दुबे ,उप मुखिया ने कांडी ईदगाह में पहुंचकर मुश्लिम भाइयों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिया।उधर सड़की ईदगाह में पहुंचकर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान ने भी वहां उपस्थित व प्रखण्ड के सभी मुस्लिम भाइयों को बकरीद की मुबारकबाद दिया है।