40 वर्ष पुरानी अतिक्रमित सड़क को नया रूप प्रदान किया गया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
फोटो-अतिक्रकित सड़क को ठीक कराते ग्रामीण व मुखिया प्रतिनिधि।

कांडी -प्रखण्ड के गाड़ाखुर्द पंचायत अंतर्गत बनकट गांव स्थित 40 वर्ष पुरानी अतिक्रमित सड़क को शुक्रवार को नया रूप प्रदान किया गया। बनकट गांव के मोड़ से सोन नदी होकर रोहतास बिहार के उल्ली घाट जाने वाली लगभग 40 वर्ष पुरानी व 500 फिट लम्बी उक्त सड़क को गांव के हीं कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिए थे।जिस कारण दोनों तरफ से सड़क की चौड़ाई 10 फीट रह गयी थी।जबकि पहले इस सड़क की चौड़ाई अधिक थी।ग्रामीणों ने अंचल  कार्यालय को आवेदन देकर उक्त सड़क को मापी कर सीमांकन की मांग की थी।अंचल अमीन धर्मदेव राम द्वारा सड़क की मापी कर सीमांकन किया गया।जिसके बाद शुक्रवार को मुखिया  प्रतिनिधि नीरज सिंह के नेतृत्व में कई ग्रामीणों ने जेसीवी के माध्यम से उत्तक्रमित सड़क को पुराने रूप में लाने का कार्य किया गया।सड़क के अतिक्रमण मुक्त होने के बाद से ग्रामीणों के बीच खुशी व्याप्त है।इस मौके पर ग्रामीण आदित्य राम,सालिक राम,सोहन राम,बुधन राम,सूबेदार पासवान,ऊदल पासवान, उमेश पासवान, उदय पासवान, विनय पासवान, विजय पासवान,बिकाउ राम,दीपक चौधरी, दशरथ राम,रोहित पासवान,छोटू पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa