चौधरी जेनरल हॉस्पिटल में डॉ पी के वर्मा ने दिया 25 लोगों को परामर्श garhwa

चौधरी जेनरल हॉस्पिटल में डॉ पी के वर्मा ने दिया 25 लोगों को परामर्श
 गर्मी के दिनों में बढ़ सकता है हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा
गढ़वा : पटना के सुप्रसिद्ध हृदय, मधुमेह, नस एवं लकवा रोग विशेषज्ञ डॉ पी के वर्मा ने चौधरी जेनरल हॉस्पिटल, गढ़वा में 45 लोगों को परामर्श दिया। डॉ वर्मा ने कहा कि हीट स्ट्रोक तब होता है जब शरीर का तापमान तेजी से बढ़ जाता है। तापमान 104 डिग्री फारेनहाइट से अधिक हो जाता है और तेज पसीना आने लगता है। इस दौरान शरीर खुद को ठंडा नहीं कर पाता है। ऐसा शरीर के कूलिंग सिस्टम के फेल होने की वजह से होता है। इस स्थिति में बॉडी का तापमान तेजी से बढ़ता है और इससे हार्ट और ब्रेन के फंक्शन पर असर पड़ता है। कुछ मामलों में ब्रेन डैमेज हो जाता है या हार्ट अटैक आ जाता है, जो मौत का कारण बनता है। जो लोग अधिक देर तक तेज धूप में रहते हैं और कम पानी पीते हैं उनको हीट स्ट्रोक खतरा ज्यादा होता है। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ कुलदेव चौधरी ने बताया कि डॉ वर्मा न्यूरोलॉजी में फेलोशिप करने बाहर जाने के कारण डॉ पी के वर्मा अपनी सेवा नहीं दे पा रहे थे। लेकिन अब पुनः प्रत्येक महीने के 1 और 15 तारीख को सेवा प्रदान करेंगे। भविष्य में बहुत जल्द न्यूरो फिजिशियन चौबीस घण्टे सेवा देंगे। हृदय, मधुमेह, नस रोग सम्बन्धित बीमारी के मरीज अग्रिम रजिस्ट्रेशन कराकर परामर्श ले सकते हैं। सबसे सुखद संकेत है कि एक बार फिर से आयुर्वेदिक पद्धति का अति लाभकारी व विश्वशनीय पंचकर्म चिकित्सा की भी शुरुआत कर दी गई है। इसके लिए दिल्ली से पंचकर्म एक्सपर्ट महिला एवं पुरुष दोनों के लिए अलग अलग चिकित्सक भी अपनी सेवा देंगे। इसके माध्यम से साइटिका, गठिया, जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, लम्बर एंड सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, सिर दर्द, माइग्रेन, गैस्ट्रिक, मोटापा जैसी पुरानी बीमारी का इलाज हो पायेगा। मौके पर हॉस्पिटल चेयरमैन डॉ कुलदेव चौधरी, अधिवक्ता बचनदेव चौधरी, फार्मासिस्ट फैयाज अंसारी, राहुल चौधरी, लैब टेक्नीशियन काजल कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर रौशन कुमार, रिशेप्शनिस्ट बॉबी कुमारी, निशा कुमारी, बिदेशी चौधरी, राजेश्वर चौधरी, अरुण चौधरी, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa