सोलर जलमीनार 1 माह से खराब Vishunpura

विशुनपुरा
पतिहारी पँचायत में इस्तेहार अंसारी के घर के पास 14 वें वित्त से लगाया गया सोलर जलमीनार 1 माह से खराब पड़ी हुयी है.
खराब जलमीनार सिर्फ गांव की शोभा बढ़ा रही है. जिस कारण लोगों को गर्मी के दिनों में पानी के लिए भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीण इस्थार अंसारी, क्यामु दिन अंसारी, एजाज अंसारी, सबजाहा बीबी, नूरसी बीबी, यसोदा बीबी, जुलेखा बीबी, सुबनेखा बीबी, लायलून बीबी, शयरा बीबी, मजनूम बीबी, सबनम बीबी, कुलसुम बीबी, हसबुन बीबी, रुकसाना बीबी सहित कयी लोगों ने बताया कि पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 14 वें वित्त की राशि से लगभग चार वर्ष पूर्व जलमीनार लगवायी गयी थी. लेकिन 1 माह से खराब पड़ी हुयी है.

ग्रामीणों ने बताया कि जममिनार में स्टार्टर, मोटर खराब होने के कारण पानी देना बंद हो गया है. जिस कारण ग्रामीणों को पानी के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस टोलें पर 30 घर के लगभग डेढ़ सौ लोग रहते है. जलमिनार खराब होने से पांच सौ मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. इस भीषण गर्मी में पालतू पशुओं को भी पानी पिलाने में परेसानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कयी बार मुखिया से शिकायत किया. लेकिन मुखिया द्वारा फंड में पैसे नही होने के हवाले देकर टालमटोल कर दिया गया.
पंचायत या संबंधित विभाग इसकी शुद्ध नहीं ले रहा है.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुखिया रब्या फिरदौसी ने कहा कि जलमिनार को जल्द ही मरम्मत करवायी जाएगी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa