गोपी चेरो का शव अबुझ हाल में मृत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा Vindhamganj

विंढमगंज सोनभद्र           थाना क्षेत्र से लगभग 18 किलोमीटर दूर पकरी ग्राम पंचायत से सेट कनहर नदी में कमलेश चेरो उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र गोपी चेरो का शव अबुझ हाल में मृत अवस्था में आज सुबह ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकलवा कर अंतपरीक्षण हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरी निवासी कमलेश चेरो पुत्र गोपी चेरो का शव घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर कनहर नदी में मृत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा, तो बात जंगल की आग की तरह फैल गई। मृतक के पिता गोपी चेरो ने बताया कि बीते 20 मई को गांव में ही लखन गोड़ के यहां बारात आई थी। मेरा पुत्र बारात में शामिल होने को कह कर निकाला था उसके बाद से मेरे पुत्र का कोई पता नहीं चला। पास पड़ोस में पता लगाने का प्रयास किया परंतु नहीं मिला। वही आज कनहर नदी में मेरा पुत्र का शव मृत अवस्था में मिला है मेरे लड़के की मौत किन कारणों से हुई मै कुछ समझ नहीं पा रहा हूं। वही सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने शव को ग्रामीणों की मदद से पानी से निकलवा कर पंचनामा करने के पश्चात अंतपरीक्षण हेतुदुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। तथा कहा कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा तथा विधि सम्मत करवाई आवश्यक की जाएगी।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa