विढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय विढमगंज में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन आज संपन्न हुआ।
समापन समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चन कर प्रारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी दुध्दि महेंद्र मौर्य एवं ग्राम प्रधान तारा देवी के निर्देशन में समर कैंप का आयोजन प्रधानाचार्य राजकमल यादव के द्वारा किया गया बच्चों में पढ़ाई की निरंतरता को बनाए रखना, उन्हें खेल के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से जोड़ने और आत्मरक्षा के गुण सीखने के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया था
प्रधानाध्यापक राजकमल ने बताया कि तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों को खेल गतिविधियों के साथ-साथ नृत्य, संगीत, चित्रकला, पेंटिंग, योग सिखाने का अवसर प्रदान किया गया। समसामयिक विषयों जैसे स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाना, ऊर्जा बचत, पानी बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना, कूड़ा कचरा प्रबंधन एवं गर्मी से बचाव के तरीके एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर पाल लैब के विष्णु दयाल कार्यपालक के द्वारा बच्चों को अभ्यास कराया गया। शालिनी कुमारी पद्मावती देवी तथा अंजू रानी ने बच्चों को उपस्थिति में सहयोग प्रदान किया गया।