नगर परिषद तत्काल पेयजल आपूर्ति शुरू करे,वरना होगा आंदोलन : ऋषि पांडेय
कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने विश्रामपुर नगर परिषद के सभी वार्डों में पेयजल किल्लत का लिया जायजा
फोटो कैप्शन : जायजा लेते कांग्रेसी
प्रतिनिधि विश्रामपुर (पलामू) :
विश्रामपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ऋषि पांडेय ने गुरुवार को नगर परिषद के सभी 20 वार्डों का भ्रमण किया.इस दौरान उन्होंने वार्डों में पेयजल किल्लत का जायजा लिया.इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से बात कर पानी की समस्या की पूरी जानकारी ली.श्री पांडेय ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पेयजल किल्लत की समस्या से निदान दिलाने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा.पत्रकारों से बात करते हुए ऋषि पांडेय ने कहा कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल की किल्लत है.नप क्षेत्र के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं और नगरीय प्रशासन आंख बंद कर बैठी हुई है.उन्होंने नगर परिषद से तत्काल टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति बहाल करने का मांग किया.कहा कि अगर जल्द ही नप कार्यालय इस समस्या का निदान नहीं करता तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा.मौके पर काग्रेस कमेटी के नगर उपाध्यक्ष नेजाम अंसारी,महासचिव अमरेन्द्र पाण्डेय,, सैफुल हक,जितेंद्र मेहता साहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.