पलामू संसदीय क्षेत्र के चौथे चरण का मतदान चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
पलामू संसदीय क्षेत्र के चौथे चरण का मतदान चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ वहीं कांडी प्रखंड के 89 बूथो पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ इस बार मतदाता अपने अपने बूथों पर उत्साह पूर्वक मत का प्रयोग किया नौव प्रत्याशीयों के बीच प्रखंड 83190 मतदाताओं ने उनकी भाग की फैसला एभीएम बन्द कर दिए प्रखंड के सभी बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर प्रारंभ हो गया था, दोपहर एक बजे तक प्रखंड में लगभग 50/ पर्सेंट लोग मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर चुके थे, कयी बूथों पर चिलचिलाती धूप में मतदान करने के लिए लाइन में खड़े हुए थे, अचानक डेढ़ बजे के लगभग भयंकर तूफान तथा बारीश के वजह से लगभग एक घंटा मतदान प्रभावित रहा,