केतार पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को किया नष्ट ।
केतार थाना पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाकर प्रखंड के ग्राम केतारी मे चल रहे अवैध रूप से संचालित भट्ठी एवं जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया है।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के केतरी में एक शराब भट्ठा चल रहा था जिसे सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए जावा महुआ एवं भट्ठी को नष्ट किया गया। और अवैध महुआ शराब की छपामारी में करीब 250 kg जावा महुआ नष्ट हुआ एवं 15 लीटर करीब अवैध देशी महुआ शराब जब्त कर अभियुक्त उमेश पासवान, पिता-रामदास पासवान, ग्राम-केतरी, थाना-केतार के विरुद्ध अवैध देशी शराब बनाने एवं बेचने के आरोप मे काण्ड संo-23/2024, दिनांक-23/05/2024, धारा-272/273/290 भा द वि तथा 47(a) उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। अभियुक्त फरार है।