चोरों का चारागाह बना गरदाहा जमा दो हाईस्कूल
लगातार हो रही चोरी से परेशान विद्यालय प्रबंधन
फोटो : चोरी गए पंखे की खाली जगह दिखाते शिक्षक।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : पहाड़ी क्षेत्र का एक प्रमुख शिक्षण संस्थान गरदाहा जमा दो हाईस्कूल चोरों का चारागाह बन गया है। यहां लगातार चोरी हो रही है। पिछले दो महीने में हुई कई वारदातों के बाद गुरुवार की रात चोरों ने फिर दसवीं कक्षा के बिजली उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया। इस हाल में विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन असंभव की सीमा तक कठिन हो गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने कहा कि शुक्रवार की सुबह दसवीं कक्षा का ताला टूटा हुआ पाया गया। इस क्लास में हाल ही में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बिजली की वायरिंग कराकर पंखा व बल्ब आदि लगवाया था। लेकिन मौके पर से दो सीलिंग फैन, एक ट्यूब लाइट व एक बल्ब तथा तार गायब था। कहा कि 25 हजार रुपए खर्च कर पूरी व्यवस्था की गई थी। अभी मिस्त्री की मजदूरी दो हजार रुपए बकाया ही है। इससे पहले 17 फरवरी व 26 फरवरी 2024 को भी बायोमेट्रिक मशीन व मंत्रा तथा कई सारी खेल सामग्री भी चोरी कर ली गई थी। उसी अवधि में रनिंग वाटर का पाइपलाइन उखाड़ व तोड़कर फेंक दिया गया था। इससे पूर्व पहले के एचएम के कार्यकाल में स्कूल में संचालित आईसीटी लैब के तमाम कंप्यूटर व उसके उपकरणों की दो बार चोरी कर ली गई थी। सभी वारदातों को लेकर कांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। बावजूद इसके आजतक किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं किया जा सका। नतीजा है कि चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वे इस स्कूल को चारागाह बनाकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रधानाध्यापक ने मामले का त्वरित उद्भेदन व कार्रवाई की मांग की है।