गढ़वा/कांडी: कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में पिछले आठ वर्षों से खराब पड़े चापा कल को कांडी पंचायत के युवा मुखिया विजय राम ने सोमवार को मरमती कर चालू करवाया
पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मुखिया द्वारा चंपा कल की मरमती करवाने का कार्य को बाजार के लोग काफी सराहना कर रहे हैं बताते चलें कि कांडी मुख्य बाजार में एक भी चापाकल नहीं होने की वजह से बाजार करने आए लोग तथा अन्य राहगीरों को पानी की बहुत समस्या होती थी बताते चले की 8 वर्षों से खराब पड़े चापाकल के ऊपर गलत तरीके से किसी व्यक्ति के द्वारा एक गुमटी बनाकर उसे अतिक्रमण कर लिया गया था ताजुब की बात तो यह है नेताओं के गढ़ कहे जाने वाले इस कांडी प्रखंड में किसी भी नेता ने अब तक इस विषय पर आवाज नहीं उठाई या अब तक इस विषय पर किसी ने भी चर्चा करना तक सही नहीं समझा
बताते चलें कि मुखिया द्वारा इस सकारात्मक पहल को देखते हुए ग्रामीण जनता काफी खुश है मुखिया द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर कंडी पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि अनूप कुमार, उप मुखिया दिलीप राम, राजेश प्रसाद सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।