बच्चों को शिक्षा देने के बजाए उनसे स्‍कूल की खिड़की पेंट कराये जा रहें Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा। बच्चों को शिक्षा देने के बजाए उनसे स्‍कूल की खिड़की पेंट कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह वाक्‍या झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोहगाड़ा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है
विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा 9वीं क्लास के छात्र सहेंद्र कुमार राजवंशी से विद्यालय की खिड़की पेंट कराई जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशि‍त हो गए। उन्‍होंने इसे सरासर गलत बताया है। उनका कहना था कि सरकार द्वारा विद्यालय के रखरखाव के लिए प्रति वर्ष हजारों रुपए दिये जाते हैं। इसके बाद भी बच्चों से ही विद्यालय में पेंट कराया जा रहा है।प्रधानाध्‍यापक का यह कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि भीष्ण गर्मी में बच्चों को शिक्षा के लिए विद्यालय बुलाया जा रहा है। वहां बच्चों से ही पेंट कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा मामला है तो बीइइओ से जांच कराई जाएगी। उसके बाद कार्रवाई होगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa