साकेत मिश्रा की रिर्पोट
फोटो-सड़क पर फैले मिट्टी व पत्थर को हटवाते मुखिया।
कांडी-पंचायत मुखिया विजय राम ने गुरुवार को बाजार स्थित मुख्य सड़क के किनारे फैले मिट्टी व पत्थर को जेसीबी व ट्रैक्टर से हटवा दिए।ग्रामीण बैंक के सामने से व बैंक मोड़ तक सड़क किनारे बने पूर्वी किनारे बने नाली की सफाई के दौरान निकले मिट्टी व पत्थर सड़क के किनारे पड़े हुए थे।जिससे सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो रहा था।मुखिया ने अपने स्तर से जेसीबी व दो ट्रेक्टर मंगवाकर सभी मिट्टी को उठवा कर दूर फेंकवा दिए।सड़क के किनारे से मिट्टी हट जाने से अब सड़क चौड़ी हो गयी।वाहनों व लोगों का आनाजाना सुगम हो गया ।सफाई कार्य में वार्ड सदस्य विनोद प्रसाद भी सहयोग कर रहे थे।