इंटर आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स की अच्छी पढ़ाई के लिए + टू उवि गरदाहा सर्वथा उपयुक्त : सूर्यदीप Kandi

इंटर आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स की अच्छी पढ़ाई के लिए + टू उवि गरदाहा सर्वथा उपयुक्त : सूर्यदीप
फोटो : अपग्रेड प्लस टू उवि गरदाहा। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : नव सृजित जमा दो उच्च विद्यालय गरदाहा की 11वीं कक्षा के तीनों संकायों में छात्र छात्राओं का एडमिशन लिया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के संपूर्ण पहाड़ी इलाके के करीब 50 गावों के बीच जमा दो उवि गरदाहा इंटर की शिक्षा देनेवाला एकलौता संस्थान है। कहा कि कांडी प्रखंड के अपने विद्यालय के साथ साथ अपग्रेड हाईस्कूल लमारी कला, अपग्रेड हाईस्कूल सोहगाड़ा, चंद्रशेखर दुबे उच्च विद्यालय राणाडीह व मझिआंव प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल मोरबे के विद्यार्थियों के लिए राजकीयकृत महंत श्री रामचंद्र पुरी जमा दो उच्च विद्यालय गरदाहा सबसे निकट में अवस्थित है। इसलिए इन सभी विद्यालयों से मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं का गरदाहा प्लस टू हाईस्कूल में ही एडमिशन कराना व्यावहारिक रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। यह स्कूल दो तरफ से मेन रोड पर अवस्थित है। सभी गावों से यहां तक पहुंचना एकदम सुगम है। विद्यालय में अभी भी बेहतर अध्यापन के लिए पर्याप्त संख्या में सुयोग्य शिक्षक उपलब्ध हैं। अगले सत्र से इस विद्यालय में भी बोर्ड परीक्षा का सेंटर रहेगा। अत: इस विद्यालय का परीक्षा केंद्र भी प्रखंड क्षेत्र में ही रहेगा। यहां तत्काल के लिए सुविधायुक्त कमरे भी मौजूद हैं। जबकि विद्यालय के उत्क्रमण के फलस्वरूप मिलनेवाले भवन निर्माण के लिए स्कूल की अपनी 10 एकड़ भूमि उपलब्ध है। इस प्रकार एचएम ने इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की कक्षा में शीघ्र एडमिशन कराए जाने की छात्र छात्राओं व अभिभावकों से अपील की है। नामांकन के लिए सीट सीमित है। इसलिए शीघ्र नामांकन कराना जरूरी है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa