साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी पुलिस ने मंगलवार की रात्रि में कोयल नदी से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई। जब्त किसी भी ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है। थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पुलिस जब्त कर थाना ले आई है और अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है।जैसा निर्देश प्राप्त होगा पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।