साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी: कांडी से गढ़वा तक बन रही मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से प्रगति पर है जो आज भी अधूरी है पीडब्ल्यूडी विभाग के आरकेटीसी कम्पनी के द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन कांडी बाजार छेत्र में लगभग एक किलोमीटर लम्बाई में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है जो आज भी अधूरा है इसके पीछे कौन सा कारण है कि कांडी बाजार छेत्र में उचित होटल के सामने से जमा दो उच्च विद्यालय तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ जबकी इसके आगे पीछे सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है जबकि इसी सड़क अंतर्गत मंझियाओ बाजार छेत्र में निर्माण पूरा कर लिया गया है सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से बाजार छेत्र में सड़क गड्ढे में है और सड़क किनारे जो नाली का निर्माण कराया गया है ओ सड़क से ऊंचा है जिस कारण सड़क में पानी जमा रहा जाति है अगर नाली सड़क से ऊंचा होता तो बरसात व दूसरा पानी सड़क के बीच में जमा नहीं रह कर नाली के माध्यम से बह जाता। लगभग एक किलोमीटर के लंबाई में सड़क निर्माण नहीं होने के वजह से यहां पर सड़क का चौड़ाई भी कम है जिस कारण सड़क में आए दिन जाम की स्थित बनी रहती है इस सम्बंध में स्वयं सेवी संस्था दृष्टि यूथ आर्गनाइजेसन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने कहा की की कांडी बाजार में मुख्य सड़क चौड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण हो साथ में नाली का भी निर्माण हो क्योंकि गर्मी के समय में लोगों के घर का और बाजार के होटल का पानी सीधा सड़क पर आ जाता है जिससे राहगीरों के आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इससे संबंधित गढ़वा पथ निर्माण के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर के अभी तक अधूरा निर्माण को लेकर सवाल करूंगा और कार्य में तेजी लाने का आग्रह करूंगा इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया की कांडी में जितना सड़क बनना था बन चुका इसे और आगे सड़क निर्माण नहीं होगा कांडी बाजार में पुरानी ही सड़क रहेगी