साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : अपने दिवंगत पिता की पुण्य स्मृति में पुत्रों ने रक्तदान एवं गरीब व असहाय लोगों के बीच फल का वितरण किया।इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ झामुमो नेता नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव निवासी बसंत प्रसाद सिन्हा आत्मज स्व ठाकुर इन्द्रनाथ प्रसाद सिन्हा का 18 मई 2023 को निधन हो गया था। आज उनकी पहली पुण्यतिथि मनाई गई।
इस दौरान स्मृतिशेष पिता की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर परिजनों के साथ सभी इष्ट मित्रों व रिश्तेदारों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर काली मंदिर के निकट गरीबों के बीच फल का वितरण किया गया। जबकि छोटे पुत्र सुबोध कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में पीड़ित मानवता के लिए एक यूनिट रक्तदान किया गया।रक्तदान करते हुए सुबोध ने सभी लोगों से जन्मतिथि, पुण्य तिथि, वैवाहिक वर्षगांठ आदि के मौके पर रक्तदान करने की अपील की। ताकि जरूरतमंदों को इमरजेंसी में रक्त उपलब्ध हो व उनकी जान बच सकें