उच्च शिक्षण संस्थान की डिग्री कक्षा में नामांकन प्रारंभ हो गया है। Kandi

शोणभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी में बीए के सत्र 2024 - 28 में नामांकन शुरू

फोटो : डिग्री कॉलेज कांडी। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : प्रखंड क्षेत्र के एकलौते उच्च शिक्षण संस्थान की डिग्री कक्षा में नामांकन प्रारंभ हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए शोणभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी के प्रभारी प्राचार्य प्रो बबन कुमार पांडेय ने कहा कि स्नातक (बीए) कक्षा की कला संकाय के 2024 - 28 सत्र में नामांकन शुरू हो गया है। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवियों व अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने निकटवर्ती एकलौते डिग्री कॉलेज में अपने लड़के लड़कियों का नामांकन कराकर उन्हें उज्जवल भविष्य की गारंटी दें। कहा कि कॉलेज की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के प्रत्येक छात्र छात्राओं को स्नातक स्तरीय शिक्षा प्रदान करना है। कॉलेज की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि यहां छात्रवृत्ति, उत्तम व समृद्ध पुस्तकालय, उन्नत कंप्यूटर लैब, छात्र छात्राओं के लिए विशेष स्टडी मैटेरियल, योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन, निर्धन विद्यार्थियों के नामांकन में विशेष छूट, योग की कक्षाएं, सभी समेस्टर के लिए नि:शुल्क अध्ययन सामग्री, आधुनिक व ऑनलाइन विशेष कक्षा, कांडी प्रखंड में परीक्षा का सेंटर, व्यक्तिगत शिक्षा कार्यक्रम, प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विशेष कक्षा तथा स्किल डेवलपमेंट की विशेष कक्षाओं की व्यवस्था  उपलब्ध है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa