शिवमंदिर की भूमि की सोमवार को सीमांकन किया गया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
फोटो-शिव मंदिर की भूमि मापी में उपस्थित लोग।

 कांडी। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पोखरा  यज्ञशाला के पास स्थित शिवमंदिर की भूमि की सोमवार को सीमांकन किया गया। पंचायत मुखिया विजय राम व बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार के नेतृत्व में खाता संख्या 155 प्लॉट संख्या 308 में स्थित शिव मंदिर की भूमि का मापी किया गया। मापी कर मंदिर की 18 डिसमिल जमीन को सार्वजनिक रूप से कब्जे में किया गया।  सोमवार को यज्ञशाला के पास स्थित शिवमंदिर की अतिरिक्त भूमि की मापी किया गया।मापी कर 18 डिसमिल भूमि निकाला गया।हाल सर्वे में पंजी दो में शिव मंदिर के नाम पर 21 डिसमिल जमीन अंकित है जबकि नक्शा 18 डिसमिल का ही काटा गया है।अतः नक्शा के आधार पर ही जमीन की मापी सम्पन्न हुआ। भूमि की मापी करते समय कांडी बाजार के सैकड़ो लोग उपस्थित थे, मंदिर की भूमि की मापी कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम  व बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार के प्रयास से संभव हुआ। मापी के पश्चात वहां उपस्थित सभी लोगों ने  एक स्वर में यह निर्णय लिया कि निकाली गई उक्त भूमि पर चाहरदीवारी होना अति आवश्यक है ताकि मंदिर की सुरक्षा बनी रहे व अन्य कार्यों को करने के लिए मंदिर परिसर में पर्याप्त जगह रहे। वंही पंचायत के मुखिया ने पंचायत के सभी ग्रामीण जनता से आग्रह किया है कि बाउंड्री निर्माण कार्य में जो खर्च आये उसे सभी कोई मिलकर अपने हाथों पर उठा लें ताकि बाउंड्री निर्माण आसानी पूर्वक किया जा सके। अतः सभी ग्रामीण जनता से आग्रह किया है कि सभी कोई इस कार्य में खुलकर सहयोग करें।उसके पश्चात कांडी मुख्य बाजार के लोगों ने खुल कर सहयोग करना शुभारंभ कर दिया। 
मंदिर परिसर की भूमि मापी करते समय अमीन सुदर्शन राम , पूर्व मुखिया दामोदर प्रसाद, शिव सिंह, बाबूलाल प्रसाद, रामनाथ प्रसाद, राजेश प्रसाद, उदय राम , छठ पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा बारी , जेपी सोनी,  वार्ड सदस्य विनोद मेहता, तबरेज आलम ,पंकज कुमार, गुड्डू माही, शशि कुमार, गोपाल प्रसाद, मुरली मेहता ,भोला प्रसाद, उप मुखिया दिलीप राम सहित कई अन्य ग्रामीण जनता का नाम शामिल है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa