वर्षो से खराब पड़ा जलमीनार पानी के लिए मचा हाहाकार Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट
फोटो-वर्षो से खराब पड़ा जलमीनार।

कांडी -सरकार व जिला प्रशासन ढिढोरा पीटते हुए नही थकती की गर्मी के मौषम में लोगों को पानी पीने के लिए कोई समस्या नही होगी इसके लिए विभाग कमर कस चुकी है।खराब पड़े चापाकल व जलमीनार को सूचना मिलते ही उसे ठीक कर लिया जाएगा।लेकिन विभाग का उक्त घोषणा झूठा साबित हो रहा है।
प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत में लगाये गए कूल 11 जलमीनारों में से अधौरा गांव का दो जलमीनार  वर्षो से खराब पड़ा हुआ है।गांव स्थित हरिजन टोला स्थित सार्वजनिक चबूतरे के पास लगाया गया जलमीनार वर्षो से खराब है।उक्त जलमीनार पिछली पंचायत सरकार के कार्यकाल में लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए थे ।जलमीनार खराब होने के कारण वहां आस पास के दर्जनों घरों के लोग पानी को लेकर प्रभावित हो रहे हैं।ग्रामीणों के कई बार के शिकायत के बावजूद उसे ठीक करने का कोई उपाय नही किया गया।उधर प्रावि हरिजन टोला के प्रांगण में लगा जलमीनार भी वर्षो से खराब पड़ा हुआ है।जलमीनार खराब होने से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पानी के लिए काफी मसक्कत करना पड़ता है।जब से विद्यालय के एकलौता चापाकल में जलमीनार का समरसेबुल डाला गया है उक्त चापाकल से पानी बहुत कम मात्रा में निकलता है।बच्चे बहुत देर से चापाकल चलाएंगे तब जाकर एक बोतल पानी मिलेगा।
प्रखण्ड क्षेत्र में कहीं पर लोगों को पानी की कोई समस्या नही हो इसके लिए बीडीओ ने एक टीम गठित की है।लेकिन उक्त टीम भी कागज तक ही सीमित रह गयी है।

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi