लोकतंत्र के महापर्व में भी कांडी बाजार मेन रोड की हालत बनी रही नारकीय Kandi

लोकतंत्र के महापर्व में भी कांडी बाजार मेन रोड की हालत बनी रही नारकीय

आधे अधूरे व त्रुटिपूर्ण नाली निर्माण के कारण बाजार व मेन रोड में पसरी रहती है गंदगी
फोटो : कांडी में बारिश का नहीं नाली का मलमूत्र मिला पानी है पसरा हुआ। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : एक बड़े ठेकेदार ने कांडी बाजार में नाली की जगह नरक बनाकर छोड़ दिया है। इस कारण बाजार मेन रोड से होकर हर आने जानेवालों को मल मूत्र मिले गंदे पानी के छींटों का सौगात मिल रहा है। इसे मुख्य सड़क व बाजार क्षेत्र में पसरे नाली के पानी को देखकर कोई सहज ही समझ सकता है। मालूम हो कि कांडी बाजार स्थित कर्पूरी चौक से मझिगावां कवलदाग होते भवनाथपुर टाउनशिप तक सड़क का निर्माण कार्य 6-7 वर्षों से चल रहा है। इस योजना के तहत कांडी में सड़क की दोनों तरफ करीब 3 हजार फीट लंबी नाली का निर्माण किया जाना था। जिसकी जगह मात्र बाजार में,करीब 250 फीट लंबी बिना ढक्कन की नाली का निर्माण कराया गया। इस नाली का निर्माण भी त्रुटि पूर्ण है। बहाव की तरफ ही नाली ऊंची है। नतीजा है कि पानी बजाय आगे की ओर बहने के पीछे की ओर भरते जाता है। कचड़ा व गंदा पानी भरने के बाद सड़क पर व बाजार क्षेत्र में गंदगी का ओवरफ्लो होता है। तस्वीर में वही गंदा पानी सड़क पर पसरा हुआ दीख रहा है। कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद ने कहा इस विषय में ठेकेदार से कई बार कहा गया। प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन प्रखंड मुख्यालय की इस नारकीय स्थिति से किसी को कुछ लेना देना नहीं है। नाली से निरंतर फैल रही गंदगी कांडी के चेहरे पर लगा बदनुमा दाग है। बाहर से आनेवाला प्रत्येक व्यक्ति कांडी व कांडी वासियों पर गंभीर टिप्पणी करने से नहीं चूकता। दूसरी तरफ यह गंदगी कभी भी कांडी को महामारी की चपेट में डाल सकती है। पूर्व मुखिया ने कहा कि 5 वर्ष पर लोकतंत्र का महापर्व आया है। जिसे लेकर काफी संख्या में बाहरी अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षाबलों का आना जाना हो रहा है। ऐसे अवसर पर वे तमाम लोग कांडी के प्रति गंदी धारणा लेकर ही जाएंगे। क्योंकि चुनाव को ध्यान में रखकर भी इसकी सफाई कराना मुनासिब नहीं समझा गया। इस संबंध में सड़क निर्माण करा रहे पथ निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रदीप कुमार ने कहा चुनाव से इसका क्या संबंध है। मैं स्वयं इसकी हालत देखता हूं। आप भी वहीं रहिए।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa