बिष्णु मंदिर तोलरा का प्रथम वार्षिकोत्सव के पूर्व निकाली गई भव्य कलशयात्रा। kalashyatra

बिष्णु मंदिर तोलरा का प्रथम वार्षिकोत्सव के पूर्व निकाली गई भव्य कलशयात्रा।
बिश्रामपुर से शशी शंकर तिवारी कि रिपोर्ट।
जय विजय की मुर्ति का कल होगा प्राण-प्रतिष्ठा 

विश्रामपुर. पलामू:प्रखंड क्षेत्र के तोलरा गांव स्थित बिष्णु मंदिर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर आज कलशयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष भाग लिया!जय श्री राम जय श्री बिष्णु के उद्घघोष के साथ हाथ में कलश नारियल लिए भक्तगण गांव स्थित शोखा बाबा का आशीर्वाद लेकर कोयल व तहले नदी के संगम से जल भरकर बैदिक मंत्रोच्चारण से जल संकल्प कर बिष्णु मंदिर के गर्भगृह में रखा गया!मुख्य यजमान तोलरा के युवा समाजसेवी बिपीन कुमार तिवारी सपत्नीक ने विधि विधान से पूजा कर बड़ा कलश में जल भरकर लाया! बिष्णु मंदिर संचालन कमिटी के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी संरक्षक बीरेन्द्र तिवारी सचिव गोखुल तिवारी ने बताया वार्षिकोत्सव एवं जय विजय की प्रती मुर्ति 25मई को स्थापित किया जाएगा तबतक पूजा-पाठ मंदिर में प्रतिदिन चलेगा कमेटी के लोगो ने बताया 25मई को संध्या भंडारा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है !मौके पर सुमंत तिवारी संजय तिवारी धनंजय तिवारी रविन्द्र तिवारी अरुण त्रिवेदी कौशल तिवारी कमल तिवारी सिद्धनाथ तिवारी अगस्त तिवारी मुकेश तिवारी राजेश तिवारी आलोक तिवारी उपेन्द्र तिवारी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda