कला एवं समाजसेवा को समर्पित संस्था पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच नवादा,गढ़वा द्वारा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के विषय पर विविध क्षेत्र के युवाओं के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन उत्सव गार्डन,गढ़वा में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित गढ़वा की पहली महिला फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अरुणिमा ने कहा कि कभी-कभी हम यह सोच बैठते हैं कि हमारे एक हमारे मतदान न करने से क्या बिगड़ जाएगा? हम युवाओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारा एक मत अपने राष्ट्र का भविष्य तय कर सकता है। इसलिए हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग नियत समय पर हर बार करना ही चाहिए।
युवा समाजसेवी गौतम ऋषि ने कहा कि हम सभी को मतदान करना चाहिए। यदि आपको कोई प्रत्याशी पसंद ना हो तो ऐसी दशा में नोटा का बटन दबाने के बहाने ही सही,मतदान केंद्र तक जाना चाहिए। जब मतदान केंद्र तक आदत हो जाएगी तो आप निश्चित रूप से भविष्य में किसी अच्छे प्रत्याशी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर सकेंगे।
रंगकर्मी कौस्तुभ ने कहा कि हम युवाओं को तो मतदान करना ही चाहिए। किंतु उससे भी बढ़कर हमारा दायित्व बनता है कि हम उन लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें जो किसी कारण से मतदान के प्रति उदासीन हैं।
संगीत शिक्षक दीपक शुक्ला ने कहा कि हम सभी को मिलकर एक सकारात्मक सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि का चयन करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
गोष्ठी का संचालन कर रही युवा सांसद झारखंड व संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई की सहमंत्री अंजलि शाश्वत ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ कर रहा है। बहुत से स्वयंसेवी संगठन भी अपने-अपने स्तर से लोकसभा आम निर्वाचन रूपी महापर्व में अपना योगदान दे रहे हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का दायित्व भी लोकतंत्र की मजबूती में कम महत्वपूर्ण नहीं है । मेरा विशेष आग्रह होगा कि निर्वाचन प्रक्रिया की गतिविधियों को रोचक और प्रभावशाली बनाने में रचनात्मक युवाओं को भारतीय निर्वाचन आयोग का सहयोग करना ही चाहिए।
अंजलि शाश्वत ने आगे बताया कि पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच भी अपने स्तर से रचनात्मक युवाओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता हेतु निरंतर कुछ न कुछ गतिविधियाँ कर है।