जेल के कैदी की मौत garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
गढ़वा में मौत से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है,आपको बताएं की जेल के कैदी की मौत हुई है,जिले के श्री बंशीधर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चेचरिया गांव निवासी 34 वर्षीय अखिलेश कुमार जो पिछले कई माह से जेल में बंद था,जिसकी आज मौत हो गई,मौत कैसे हुई इस बावत बताया जा रहा है की मृतक अखिलेश का वक्त जेल से ज़्यादा सदर अस्पताल में ही गुजरा क्योंकि उसे टीबी का मरीज बताया जा रहा है,आज जब उसकी मौत हुई तो उसका कारण भी टीबी ही बताया जा रहा है,लेकिन फिर भी जेल प्रबंधन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa