केंदु पता तोड़ाई में लगे मजदूरों को कम मजदूरी भुगतान करने की शिकायत garhwa

बरडीहा प्रखंड जिला परिषद सदस्य सह वन एवं पर्यावरण सभापति अर्चना प्रकाश ने जिले में हो रहे केंदु पता तोड़ाई में लगे मजदूरों को कम मजदूरी भुगतान करने की शिकायत उपायुक्त गढ़वा,उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी, लघु वन प्रमंडलीय प्रबंधक एवं जिला श्रम अधीक्षक को पत्र के माध्यम से किया है। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि गढ़वा PD, भवनाथपुर E एवं गढ़वा PA में संवेदक एवं विभागीय मिलीभगत से मजदूरों को कम मजदूरी देकर केंदू पता तोड़ाई कार्य कराया जा रहा है जो सरासर मजदूरों के साथ आर्थिक शोषण है। श्रीमती अर्चना प्रकाश ने कहा कि विभागीय बड़े अधिकारी के जानकारी के बावजूद ऐसी हरकत बरदाश्त लायक नहीं है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पहले किए गए कम मजदूरी का पैसा जोड़कर एक साथ सरकारी दर से मजदूरों का पैसा तीन दिन के अंदर भुगतान करते हुए दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो केंदु पत्ता का भंडारण किसी कीमत पर नहीं होने देंगे साथ ही यदि जरूरत पड़ी तो जोरदार आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa