सनकी पति ने पत्नी एवं साले को मारा चाकू, पत्नी की मौत, साले की स्थिति गंभीर, आरोपी गिरफ्तार Dhurki

सनकी पति ने पत्नी एवं साले को मारा चाकू, पत्नी की मौत, साले की स्थिति गंभीर, आरोपी गिरफ्तार 
धुरकी प्रतिनिधि।। आपसी विवाद में पति ने पत्नी को चाकू मार कर मौत के घाट उतारा, वहीं बचाव कर रहे साले की स्थिति गंभीर, आरोपी गिरफ्तार, मामला
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीदीरी पंचायत के मिरचैया गांव निवासी स्वo सागर भुईयां के 45 वर्षीय पुत्री फूल कुमारी देवी की मौत उसके ही पति 45 वर्षीय मंगरू भुईयां ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार की 3 बजे सुबह की है।
परिजनों के प्राप्त जानकारी के अनुसार मिरचैया गांव निवासी स्वo सागर भुईयां की 60 वर्षीय पत्नी फूल बसिया कुंवर लकवा से ग्रसित थी जो उसे देखने उसकी 45 पुत्री फूल कुमारी देवी अपने मायके धुरकी थाना क्षेत्र के मिरचैया गांव आई थी। जो उसके पति आरोपी मंगरू भुईयां का आरोप था की ससुराल क्यों नहीं रहती है। आरोपी मंगरू भुईयां डाल्टनगंज के बरवाडीह का रहने वाला था। शादी के बाद नाती पोते वाले फूल कुमारी देवी और उसके पति मंगरु भुईयां दोनों में आपसी विवाद के कारण बराबर झगड़ा झंझट होती थी, झगड़े से तंग आकर फूल कुमारी देवी 5 से 6 महीने तक अपने मायके धुरकी थाना क्षेत्र के मिरचैया गांव में रहने लगी जहां फूल कुमारी देवी के पति मंगरु भुईयां गांव के समाज में ही पंचायत समझौता कर फूल कुमारी देवी को ससुराल जाने के लिए लोगों ने कहा वहां जाने के बाद भी मंगरु भुईयां बराबर मारपीट एवं झगड़ा झंझट करने लगा इससे आतुर होकर फूल कुमारी देवी बराबर अपने मायके मीरचैया में ही रहने लगी। जहां गुरुवार की सुबह 3 बजे उसके पति मंगरु भुईयां आया और उसे चाकू से कई जगह वार  किया वहीं बचाव करने आए उसके 25 वर्षीय शाले बबलू भुईयां को भी गर्दन में चाकू मार दिया जहां आनन फानन में परिजनों ने दोनों को लेकर सदर अस्पताल जहां  60 वर्षीय फूल कुमारी देवी की मौत की पुष्टि सदर अस्पताल गढ़वा के चिकत्सकों ने कर दिया। वहीं बबलू भुईयां की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया जहां उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताते चलें कि मृतिका फूल कुमारी देवी के पिता की कुछ वर्ष पहले पत्थर से कुछ कर हत्या कर दी गई थी।
इस घटना से गांव में मातम छा गया है। मृतक के परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया उसके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था। इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूर्ण जानकारी एवं जांच की जा रही है इधर मृतक के परिजनों द्वारा धुरकी थाने में प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है। जहां मृतका के पति आरोपी मंगरु भुईयां को पुलिस गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है अनुसंधान कर जांचोंउपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda