आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को अलग अलग माध्यम से मतदान की जानकारी दी गई chunav

विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को अलग अलग माध्यम से मतदान की जानकारी दी गई l 
SVEEP के माध्यम से विद्यार्थियों को मतदान से अवगत करवाने के लिए हमारे विद्यालय में "मैं भी ब्रांड एम्बेसडर" विषय पर विद्यालय बहुत से गतिविधियों का आयोजन किया गया l

 जिसके अंतर्गत दिनांक 7 मई 2024 को कक्षा 9 से 12 तक के लिए क्विज कम्पटीशन करवाया गया l साथ ही साथ 8 मई 2024 को Inter house रंगोली कम्पटीशन करवाया गयाl जिसमें विद्यालय के चार हाउस अरुण, भास्कर ,मार्तण्ड,एवम रवि  ने भाग लियाl
दिनांक 9 मई 2024 को खेल के माध्यम से मतदान से अवगत कराया गया जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया l 

खेल में कुल मिलकर 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया l खेल के लिए विद्यार्थियों को दो भागों में विभाजित किया गया जिसमें एक बॉयज की और एक गर्ल्स की टीम थीl दोनों टीम में 10-10 खिलाडियों ने भाग लिया तथा खेल को अच्छे से समझा और खेला l इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 9-5- 2024 को ही विद्यालय में छात्र छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलवाई गईl

Latest News

मनरेगा कार्य में जेसीबी चलाने को लेकर पांचवें दिन मुखिया सहित 9 लोगों पर प्राथमिक की दर्ज, जेसीबी भी हुई जप्त Kandi