मनरेगा कार्य में जेसीबी चलाने को लेकर पांचवें दिन मुखिया सहित 9 लोगों पर प्राथमिक की दर्ज, जेसीबी भी हुई जप्त
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा जिले के कांडी थाना अंतर्गत बलियारी पंचायत में मनरेगा के तहत कुआं के खुदाई प्रतिबंधित जेसीबी से कराए जाने के सम्बंध में कुल 9 लोगों पर कराई गई प्राथमिक की दर्ज प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 15 मई दिन बुद्धवार को कुआं खुदाई कर रहे जेसीबी मशीन को डीडीसी के निर्देशानुसार थाना पुलिस के द्वारा जप्त किया गया था वही दिन रविवार को उपविकास आयुक्त (डीडीसी)गढ़वा की जांच प्रतिवेदन के आलोक में सीओ सह वीडियो कांडी के द्वारा संबंधित बलियारी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेसीबी मशीन के मालिक के साथ-साथ 05 लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है इधर इस मामले में जानकारी देते हुए कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार थाना कांड संख्या 42/24 दिनांक 19/05/24 धारा 409/406/420/188/120B IPC &25 MANREGA act 2005 के अंतर्गत कुल 9 लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गई है और आगे की करवाई की जा रही है।