बिजली चोरी करते पकड़े गए 9 लोगों के विरोध धुरकी थाना में एफआईआर दर्ज Dhurki

बिजली चोरी करते पकड़े गए 9 लोगों के विरोध धुरकी थाना में एफआईआर दर्ज 
धुरकी विद्युत विभाग के द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी कर जलने वाले के विरुद्ध विद्युत विभाग के कन्या अभियंता अमल राय के द्वारा संघन छापा मारी अभियान चलाया गया इस दरमियान शारदा एवं सोनडीहा गांव से टोका लगा कर अवैध रूप से  बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए जिसके विरुद्ध  धुरकी थाने में कन्या अभियंता ने लिखित आवेदन देकर 9 नामजद  लोगों पर मामला दर्ज कार्रवाई  है ,वही कन्या अभियंता ने बताया कि धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत जो भी उपभोक्ता अवैध बिजली चोरी करते पकड़े जाएंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वही धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कन्या अभियंता अमल राय के द्वारा धुरकी थाने में अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों को विरोध 9 नामजद लोगों के विरोध धुरकी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है जिनका 50/24 है। इस छापेमारी अभियान में बिजली कर्मी सद्दाम हुसैन ,अवधेश कुमार, बदरुद्दीन अंसारी शामिल थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda