विशुनपुरा प्रखंड में 32 मतदान केंद्रों पर शांति पूर्व मतदान सम्पन्न Vishunpura

विशुनपुरा प्रखंड में 32 मतदान केंद्रों पर शांति पूर्व मतदान सम्पन्न हो गया.
सभी केंद्रों पर निर्धारित समयानुसार मतदान शुरू कर दिया गया था.
प्रखंड में कुल 25282 मतदाता है. जिसमे महिला 12064 एवं पुरूष 13218 मतदाता है.

मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी.
प्रखंड में 5 बजे तक 62.99 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान को लेकर पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. सुबह से ही महिला मतदाओं का लंबी कतार लग गयी. महिला वोटर मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
वही प्रथम बार मतदान को लेकर युवाओ में काफी उमंग देखा गया.
मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण मतदान को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
वहीं अंचल अधिकारी संदीप कुमार मधेसिया ने बूथ संख्या 286 पर अपना मतदान किया.
मतदान केंद्र पर बृद्ध विकलांग मतदाताओं के लिये विहिल चेयर की व्यवस्था की गयी थी. स्वास्थ्य सुविधा भी बहाल किया गया था.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa