उपद्रवियों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर-अंचल अधिकारी Vishunpura

पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाये, उपद्रवियों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर-अंचल अधिकारी
विशुनपुरा
थाना परिसर में रामनवमी पूजा एवम ईद पर्व को लेकर सोमवार को अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. वैठक में थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

बैठक में पर्व के दौरान दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विमर्श किया गया.

इस मौके पर अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा की चुनाव में सभी लोग बढ़ चढ़ कर मतदान करेंगे. लोकतंत्र में वोट का बहुत बड़ी महत्व है. 
उन्होंने कहा कि ईद एवम रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन सजग रहेगी. पर्व को आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्ण मनाये.
रामनवमी जुलूस के दौरान कमिटी के एक सदस्य को टी शर्ट दिया जाएगा. ताकि उन कमिटी के लोगो का पहचान की जा सके.
उन्होंने कहा कि जुलूस में ज्यादा भीड़ को देखते हुए वरीय अधिकारी से बात कर कैमरा एवम ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
जुलूस के दौरान छोटे बच्चों को मोटरसाइकल नही देना है. इस पर सभी अभिभावकों की जिम्मेवारी बनती है. जुलूस में भड़काऊ गाना नही बजाना है. भड़काऊ गाना बजने पर डीजे मालिक के ऊपर कारवायी की जाएगी.
पूर्व के दौरान सोसल मीडिया पर गलत मैसेज से बचना है. किसी प्रकार का भड़काऊ मैसेज करने पर ग्रुप एडमिन या सम्बंधित लोगो के उपर कारवायी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि जुलूस को देखने हुए स्वास्थ्य सुविधा भी रहेगी.

वही वैठक के दौरान रामनवमी में पतिहारी गांव के देवी धाम पर पूजा अर्चना को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया. जिस पर सीओ ने वरीय पदाधिकारी को जानकारी देकर समस्या को निदान करने की बात कही है.
वही थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि ईद पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह फोर्स लगा दिया जाएगा.
रामनवमी जुलूस के दौरान अखड़ा के लोगो को समय का ध्यान रखने का अपील किया है.
उन्होंने कहा कि विधी व्यवस्था को लेकर प्रशासन आपके साथ है. सभी के सहयोग से ही पर्व को शांति पूर्ण सम्पन कराया जा सकता है.
जुलूस में नाबालिक युवकों को बाइक  का परिचालन नही करना है 
युवक उत्साहित हो कर दुर्घटना कर जाते है. उसे रोक लगाने की जरूरत है. पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर प्रतिबंध रहेगा. रामनवमी के त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाना है.
उन्होंने बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है. ताकि समय रहते पुलिस अपनी कारवायी कर सके. उन्होंने कहा कि अखाड़े के लोग जुलूस अपने रुट के अनुसार ले जाएंगे.
इस मौके पर जिला धर्माचार्य राधेश्याम पांडेय, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, जिलापरिसद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, सांसद प्रतिनिधी पुलस्त्य शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्म, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, चंदन मेहता, प्रवीण यादव, मुखिया ददन सिंह, मुन्ना अंसारी, अशोक पासवान, कामख्या नारायण सिंह, नवल किशोर, बलराम पासवान, आलम बाबू, जितेंद्र दीक्षित, भुवनेश्वर राम, ललन गुप्ता सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa