विशुनपुरा
गर्मी के पारा चढ़ते ही पेयजल की हो रही समस्याओं को लेकर प्रमुख दीपा कुमारी ने विभिन्न गांवों का भ्रमण किया.
इसके लिए प्रमुख ने बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया है.
दिए आवेदन में प्रखंड में संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत हो रहे कार्य मे अनियमितता को लेकर उच्च स्तरीय जांच कर कारवायी की मांग किया है.
उन्होंने कहा है कि प्रखंड में पयेजल की समस्या बनी हुयी है. बिजली बाधित होने के बाद ग्रामीण की पेयजल हेतु चापाकल एवं सोलर जलमीनार पर निर्भरता बढ़ गयी है. इस लिए पयेजल की समस्या बनी हुयी है.
प्रखण्ड में पिछले तीन वर्षों से सरकार की महत्व कांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत लगभग 45 करोड़ की योजना चल रही है.
इस योजना के तहत प्रखंड के दर, हुरहि, करचा, पिपरी, सरांग गांव में ग्रामीणों के घर घर पाइप द्वारा नल लगा दिया गया है. उसके बाद भी ठेकेदार की लापवाही के कारण पानी सफ्लाई नही किया गया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी ठेकेदार लगतार योजना में अनियमितता बरती जा रही है.
वही प्रमुख ने संध्या गांव में नव जलमीनार का निर्माण होने के बाद भी हर घर पानी सफ्लाई नही किया गया है. जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से जांच कर कारवायी की मांग किया है.