विशुनपुरा
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में एक वैठक किया.
वैठक में कर्मियों के साथ चुनाव की समीक्षा किया गया.
उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ व सुपरवाइजर से शांतिपूर्ण और शत प्रतिशत मतदान कराने की तैयारियों की जानकारी लिये. साथ ही मतदान को लेकर रूट चार्ट की जानकारी ली.
वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग रजिस्टर से संबंधित प्रतिवेदनों की जांच किया.
उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को सप्ताह में दो दिन अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने सेक्टर पदाधिकारियो को विशेष निर्देश देते हुए कहा की चुनाव में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो. इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी बूथों पर चौकसी बरतने की बात कही गयी.
इस मौके पर अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया, बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटा, जयप्रकाश कुमार, मुकुल कुमार सहित कयी लोग उपस्थित थे.