बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा के आत्महत्या के सूचना पाकर उनकी पत्नी ज्योति रांची से विशुनपुरा पहुंची. Vishunpura

विशुनपुरा 
बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा के आत्महत्या के सूचना पाकर उनकी पत्नी ज्योति खलखो शनिवार की देर रात करीब 1:30 बजे रांची से विशुनपुरा घटनास्थल पर पहुंची.
उनके साथ बीडीओ की बड़ी बहन सुनैना केरकेट्टा, पत्नी की भाई आलोक खलखो, बहनोई महेश केरकेट्टा भी थे. परिजनों के आने के बाद ही दरवाजा को तोड़ शव को फांसी के फंदे से उतारा गया.
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पत्नी की मौजूदगी में आवास का दरवाजा तुड़वाकर अंदर घुसे. इस दौरान एसडीओ प्रभाकर मिर्धा और डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी कराई गयीं. साथ ही फॉरेंसिक टीम से  घटनास्थल की हर एक पहलुओं पर बारीकी से जाँच की गयी. इसके बाद छत के सीलिंग मे कुण्डी के सहारे लगाए गये रस्सी के फंदे से शव को निचे उतारा गया.
इस क्रम में बीडीओ का शव रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया गया. बाया पैर जमीन से सटा था. जबकि दाहिना पैर बगल में रखे कुर्सी से अटका हुआ था. इसके बाद शव को आवास के बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से भेज दिया गया.
इस संबंध में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि परिजनों के देर रात विशुनपुरा पहुंचने के बाद उनकी मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया है. शव कुंडी के सहारे लटका हुआ था. जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

वही सरकारी आवास से बीडीओ का शव निकालने के बाद दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने आवास को सील कर चाभी विशुनपुरा पुलिस को सौंप दिया है.
मालूम हो कि बीते शनिवार को बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा ने अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर लिया था. शनिवार को पूरे दिन ऑफिस नहीं गये थे. इसके बाद कुछ कर्मचारियों ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए करीब तीन बजे उनके आवास पहुंचे थे. आवास पहुंचने के बाद दरवाजा बंद देखा. उसके बाद आवाज़ लगायी. लेकिन दरवाजा के अंदर से कोयी आवाज नहीं मिलने पर इसकी जानकारी सीओ को दी. इसके बाद सीओ ने इसकी सूचना थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की से देखा की बीडीओ का शव रसी के फंदे से लटक रहा था. इसके बाद पूरा ब्लॉक परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.
इस मौके पर इंस्पेकर रतन कुमार सिंह सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa