बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा अपने सरकारी आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आ रही है. Vishunpura

विशुनपुरा
बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा अपने सरकारी आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आ रही है.
इस धटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से ही आवास का दरवाजा बंद था. जब ब्लाक स्टाप सिग्नेचर कराने के लिए पहुंचे. तो दिन के तिन बजे तक दरवाजा बंद था. इसके बाद कर्मियों ने विशुनपुरा थाना को सुचना दी.
सूचना पर थानां प्रभारी राहुल सिंह बीडीओ आवास पर पहुचे. आवास के खिड़की से देखा गया तो रस्सी से झूलता बीडीओ का शव पाया. 
इसके बाद थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दिया है
    बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा फ़ाइल फोटो 

घटना को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर घटना स्थल पर पहुच चुके है. 
मामले की छानबीन जारी है l

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa