मुख्य मा
विशुनपुरा
विशुनपुरा-नगर उंटारी मुख्य मार्ग के पिपरी खुर्द गांव शिव मंदिर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर बिजली पोल से टकरा गयी. जिससे मोटरसाइकल सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घयल युवक की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के दवनकारा गांव निवासी राम विनय यादव का पुत्र अनुज यादव के रूप में किया गया है.
सूचना पाकर विशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुच कर घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया. जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है. कि मृतक नगर उंटारी से विशुनपुरा की तरफ आरहा था. अचानक पिपरी खुर्द शिव मंदिर के पास अनियंत्रित हो कर बिजली पोल से टकरा गया.