सुजीत कुमार बना ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल का टॉपर - दूसरे पर खुशी व तीसरे पर रहा फरहान result

91.4 फीसदी अंक लेकर सुजीत कुमार बना ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल का टॉपर 
- दूसरे पर खुशी व तीसरे पर रहा फरहान
विश्रामपुर, से शशि शंकर तिवारी कि रिपोर्ट।

रेहला ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल का परिणाम इस बार भी अन्य शिक्षण संस्थानों से बेहतर साबित हुआ है।  मैट्रिक की परीक्षा में ज्ञानदीप का विद्यार्थी सुजीत कुमार 91.4 फीसदी अंक लेकर विद्यालय टॉपर बना है।  जबकि 91 .2 प्रतिशत अंक लाकर खुशी दूसरे व 90.6 फीसदी अंक लेकर फरहान तीसरे नम्बर पर है। इस विद्यालय से 62 बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। शत प्रतिशत परिणाम होने से विद्यालय  के निदेशिका सुनीता पांडेय ने इसके लिए अनुभवी शिक्षकों की कड़ी मेहनत व विद्यालय का अनुशासन को श्रेय माना है। उन्होंने सभी उतीर्ण बच्चों का बेहतर व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa