गरीब मजदूर के घर में लगी आग, हजारों की क्षति Palamu

संवादाता अभिषेक चौरसिया

गरीब मजदूर के घर में लगी आग, हजारों की क्षति
चैनपुर(पलामू): चैनपुर मुख्यालय से सटे कल्याणपुर के वार्ड नंबर 33 में ननकू चौधरी के घर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में 7000 नगद के अलावा गहने, कपड़े, बर्तन, बैंक पासबुक, चावल, दाल सहित अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गए। घटना के समय घर पर ननकू और उसकी पत्नी नहीं थे। मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे। घर में सिर्फ एक छोटा बच्चा अंकित चौधरी था। आग लगने के बाद गर्मी महसूस होने पर बच्चा घर से निकलकर भाग गया, जबकि तीन बकरियां झुलस कर मर गई। आग लगता देखकर आस पास के लोगों ने तत्परता दिखाकर पानी डालकर काबू पाया। इस घटना से ननकू और उसका परिवार सड़क पर आ गया है प्रभावित परिवार ने अंचल अधिकारी से उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों के अनुसार ननकू का परिवार काफी गरीब है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa