रक्तदान कर दो जीवन बचाने का काम किया news

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्यासी सह चतरा लोकसभा प्रभारी सह किस्मती कॉलेज ऑफ फार्मेसी मेराल के सचिव वीरेंद्र प्रसाद ने परसाही निवासी चंद्रदेव राम के पुत्री बेबी कुमारी को प्रसव पीड़ा के दौरान अचानक ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान कर दो जीवन बचाने का काम किया। रक्तदान करते हुए श्री साव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि समय समय पर रक्तदान करने का अवसर मिलते रहता है, अभी  तक लगभग 27 बार रक्तदान कर चुका हूं। साथ ही अपने साथियों से भी दुसरे जरूरतमंद लोगों का मदद रक्तदान करवाकर करते रहता हूं।
चंद्रदेव राम ने उक्त अवसर पर श्री साव का धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि, कुदरत सभी रक्तदाताओं को स्वस्थ्य रखें ताकि समय पर इसी तरह लोग काम आते रहें। उक्त अवसर पर ब्लड बैंक के प्रधान लैब तकनीशियन प्रदीप कुमार एवं उनके सहयोगियो ने श्री प्रसाद को बार बार रक्तदान करने पर लोगों का आहवान किया कि रक्तदान करने से शारिरिक विकार दूर होता है। वीरेंद्र प्रसाद से लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda