लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भय मुक्त संपन्न कराने को लेकर विशुनपुरा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च news

विशुनपुरा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भय मुक्त संपन्न कराने को लेकर विशुनपुरा पुलिस ने सीआरपीएफ टीम के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोटरसाइकल से फ्लैग मार्च किया. 
इस दौरान मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण में अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया.

सीआरपीएफ के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशुनपुरा, कोचेया, पिपरी, चितरी, पतिहारी गांव का भ्रमण करते हुये इन इलाकों में पड़ने वाले बूथ का निरीक्षन कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. 

पुलिस ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का पुख्ता भरोसा दिलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अपील किया.
फ्लैग मार्च के दौरान रास्ते में पुल-पुलिया को डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा जांच किया गया.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa