दो छात्रों के एन.डी.ए में चयन होने पर खुशी से झूम उठा एम.के.डी.ए.वी. परिवार
मेदिनीनगर (पलामू):एम.
.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।यह समारोह विद्यालय के दो छात्रों आर्यन मिश्रा एवं अभय पांडे के एन.डी.ए 2024 में चयनित होने पर आयोजित किया गया था। अभय पांडे सुपुत्र श्री श्याम बिहारी पांडे एवं श्रीमती रीता पांडे को इस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 90 वा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि आर्यन मिश्रा सुपुत्र श्री भूपेंद्र मिश्रा एवं श्रीमती सीमा मिश्रा को 326 वा रैंक मिला है। दोनों छात्रों ने बताया कि इस विद्यालय में अध्ययन के समय हमने सभी विषयों पर बराबर ध्यान दिया। साथ ही खेलकूद, पाठ सहगामी क्रियाकलाप में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसका यह परिणाम है । छात्र द्वय ने बताया कि खेलकूद जैसे बास्केटबॉल, फुटबॉल जैसी गतिविधियों में भाग लेते हुए हमारा इस विद्यालय में समग्र विकास हुआ। विद्यालय के मंच से संबोधन एवं वाद विवाद ने हमारे अंदर की झिझक को दूर कर हमें बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाया । जिससे यह अभीष्ट परिणाम हमारी झोली में आ सका है। हमने इस विद्यालय में एन.सी.सी कैडेट के रूप में भी काम किया है। हम इस विद्यालय की व्यवस्था एवं प्रबंधन के ऋणी हैं। छात्र द्वय ने अपने छोटे भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस निश्चिंतता के दौर में आपाधापी में शामिल न होकर स्वयं की प्रेरणा से बेहतर चुनो और उसके लिए परिश्रम करो। ईश्वर आपकी अवश्य सुनेगा और एक बेहतर परिणाम मिलेगा।
इस अवसर पर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज, डॉक्टर जी.एन. खान ने कहा कि इन दोनों छात्रों ने एम.के.डी.ए.वी के मुकुट में एक नया बहुमूल्य नगीना जोड़ने का काम किया है । इनकी उपलब्धि पर हमें गर्व है। एन.डी.ए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित परीक्षा है। ऐसे में पलामू जैसे क्षेत्र में रहकर इसमें सफल होना और इतना अच्छा स्थान प्राप्त करना आसान नहीं है । किंतु इन बच्चों ने अपने परिश्रम से इस मिथक को तोड़ दिया कि सफलता केवल बड़े शहरों से ही प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इन छात्रों ने इस विद्यालय से 12वीं कक्षा पास कर घर पर ही मेहनत किया और यह शानदार सफलता प्राप्त की। उन्होंने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामना दी। प्राचार्य जी ने छात्रों के माता-पिता को भी बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार एवं शिक्षा दी तथा धैर्य बनाए रखा, जिससे यह सुखद परिणाम देखने को मिला है। प्राचार्य महोदय ने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ छात्रों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालन शिक्षिका श्रीमती सुदेशना राय ने किया।