मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
राम नवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति का बैठक थाना परिसर में किया गया।
मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोग जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ईद एवं रामनवमी को आचार संहिता तथा सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस के तहत मनाने का निर्देश दिया गया। सीओ यशवंत नायक ने कहा कि ईद एवं रामनवमी के दौरान आचार संहिता का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम आयोजित करेंगे ताकि चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन ना हो उन्होंने लोगों से कहा कि जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोग अपने-अपने पंचायत की जिम्मेवारी लेते हुए असामाजिक तत्वों पर नगा रखें जहां भी गड़बड़ी की संभावना हो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें थाना प्रभारी विष्णु कांत कुमार ने रामनवमी की जुलूस और ईद की नमाज से संबंधित पूरी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शांति भाईचारा एवं सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की हिदायत देते हुए कहा कि सामाजिक सद्भाव तथा अशांति फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी यह अभी कहां की भड़काऊ भाषण या अश्लील गाने बजाने तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने से बचने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का संचालन झामुमो युवा नेता अतहर अली द्वारा किया गया। प्रखंड प्रमुख श्रीमति दीपमाला कुमारी दक्षिणी जिला परिषद प्रतिनिधि करीब अंसारी मुखिया रविंद्र प्रसाद गुप्ता अजीज अंसारी मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार चौधरी भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय भगत जरूर रंगसाज मोहम्मद खालिद उप मुखिया नसीमुद्दीन पूर्व बीडीसी हकीक शेख सुरेंद्र गोस्वामी मुखिया प्रतिमा देवी झामुमो नेता विनोद प्रसाद लाल रामसागर महतो युवा समाजसेवी शोएब खान साबिर जफर विनय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।